नालन्दा:- दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने शुक्रवार को 16 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।एक परिवादी द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा एक व्यक्ति से जमीन खरीदी गई थी जिस पर उनका दखल कब्जा है। परंतु जमीन विक्रेता की जमाबंदी में रकबा कम दिखा रहा है जबकि वास्तव में अधिक जमीन है। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी को मामले की जाँच कर रकबा सुधार हेतु कार्रवाई का निदेश दिया। शिक्षा विभाग के एक मृत शिक्षक के आश्रित द्वारा अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति हेतु कार्रवाई का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को दूरभाष पर विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर अग्रेतर कार्रवाई का निदेश दिया।दीपनगर थाना क्षेत्र के पचौरी पंचायत की एक आवेदिका द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा वर्षों खाली जमीन पर वृक्षारोपण किया गया था जिसे दबंगों द्वारा नष्ट कर उसपर धान की रोपनी कर दी गई है। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को त्वरित कार्रवाई का निदेश दिया।रूपसपुर हरनौत के एक आवेदक द्वारा रहने के लिए वास भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी को त्वरित कार्रवाई का निदेश दिया। कुछ मामलों की सुनवाई लोकशिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत सुनिश्चित करने हेतु जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी को निदेश दिया गया।अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
Related Stories
April 5, 2024