नालन्दा:- सदर अस्पताल में बच्चा गायब करने का आरोप लगा महिला ने बहू और समधन के साथ मारपीट की। जिससे प्रसव कक्ष के समीप कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। देवीसराय निवासी नीतीश कुमार की पत्नी ममता कुमारी ने बताया कि 15 सितंबर को जुड़वा बच्ची को जन्म दिया था। जिसमें से एक बच्ची की कम वजन होने पर उसे एसएनसीयू में भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने पर बच्ची को पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पावापुरी मेडिकल कॉलेज ले जाने के दौरान बच्ची के रास्ते में मौत हो गई। इस बात की जानकारी वह ससुराल वालों को दी थी। मगर 6 दिन बीत जाने के बाद भी कोई देखने अस्पताल नहीं आया।शुक्रवार को जब उसकी सास अस्पताल आई तो दोनों बच्चों की मांग करने लगी। उसने जब घटना की जानकारी दी तो वह मानने को तैयार नहीं हुई और बच्चा गायब करने का आरोप लगाकर बहू और समधन के साथ मारपीट करने लगी । अस्पताल में तैनात गार्ड ने किसी तरह समझ कर महिला को प्रसव कक्ष से बाहर निकाला और तब जाकर मामला शांत हुआ।
Related Stories
April 5, 2024