
NALANDA :- मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छात्र योजना अंतर्गत बैट्री चालित तिपहिया का वितरण इस्लामपुर बुनियाद केंद्र में कुल 66 लाभुकों के बीच किया गया। इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार एवं सांसद कौशलेंद्र कुमार मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए । मंत्री श्री कुमार ने दिव्यांगजनों को संबोधित करते हुए इस योजना का सराहना करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के इस योजना से दिव्यांगजनों के जीवन जीवन सुगम होगा एवं समाज के मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे ,तथा साथ ही शिक्षा रोजगार में आसानी होगी अंत में दिव्यांगजनों को बैटरी चालित तीपहिया का उपयोग करते समय हेलमेट एवं यातायात नियमों का पालन करने के लिए सलाह दिए। उन्होंने यह भी बताया कि वित्तीय वर्ष 2022- 2023 में नालंदा जिला में कुल 388 दिव्यांगजनों को बैट्री चालित तिपिया के लिए चिन्हित किया गया है। साथ ही माननीय सांसद ने दिव्यांगजनों को सम्बोधित करते हुए लाभुकों को बैट्री चालित तिपिहिया हेतु बधाई दी तथा इस योजना के बारे में लाभुकों से अन्य दिव्यांगजनों को बताने एवं ऑनलाइन आवेदन करने हेतु प्रेरित करने को भी कहा। उन्होंने सभी लाभुकों से हेलमेट पहिने एवं यातायात नियमों का रोड पर चलते समय पालन करने का अनुरोध किया। इस मौके पर सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग नालंदा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी इस्लामपुर के साथ ही केंद्र प्रबंधक बुनियाद इस्लामपुर एवं सामाजिक कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।