बिहारशरीफ : तीन दिनों से जिले में रुक-रुक कर बारिश के कारण सोहसराय थाना क्षेत्र के आशानगर के समीप विशाल बरगद का पेड़ उखड़ कर सड़क किनारे खड़ी एक पिकअप भान पर गिर गया। हालाकि उस समय पिकअप के अंदर कोई सवार नहीं था। स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक से बारिश के बीच पेड़ जड़ से उखड़ गई और सड़क की ओर गिर गई। जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया। वहीं पेड़ किनारे खड़ी पिकअप पेड़ गिरने की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इसमें किसी के जानमाल की नुकसान नहीं हुई है। वहीं सड़क पर पेड़ गिरने की सूचना मिलने के उपरांत मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच गई। थाना अध्यक्ष राजमणि ने बताया कि निगम के कर्मियों के सहयोग से सड़क पर गिरे पेड़ को हटाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं आवागमन को भी पेड़ की टहनियों को काटने के बाद बहाल कर दिया गया है।
Related Stories
April 5, 2024