NALANDA :- राजकीय राजगीर मलमास मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए सभी तरह की व्यवस्था की गई है।उनके लिए आवासन, पेयजल (पाँच जगहों पर पेय गंगाजल), शौचालय, स्वच्छता आदि की बेहतर से बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रशासन का प्रयास है कि आने वाले श्रद्धालु राजगीर से एक सुखद अनुभव लेकर जाएं।श्रद्धालुओं के आवासन हेतु स्टेट गेस्ट हाउस मैदान में दो हजार श्रद्धालुओं के आवासन क्षमता की आधुनिक टेंट सिटी तथा ब्रह्मकुण्ड, सूर्यकुंड, पीएचईडी कैंपस, मेला थाना मैदान, गढ़ महादेव, वैतरणी घाट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, धुनिवर, पुराना सैनिक स्कूल ग्राउंड आदि जगहों पर वाटर प्रूफ जर्मन हैंगर/पंडाल में भी आवासन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। मलमास से पूर्व श्रावणी मेला को देखते हुए कुछ जगहों पर आवासन , शौचालय पेयजल आदि की व्यवस्था पूर्व से ही की गई थी। वर्तमान में सभी जगहों पर आवासन स्थल , शौचालय, पेयजल आदि क्रियाशील हैं तथा श्रद्धालुओं द्वारा इसका उपयोग किया जा रहा है।मेला प्रबंधन से संबंधित किसी भी तरह की समस्या के लिए मेला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06112-255061
06112-255062 पर सम्पर्क किया जा सकता है।