NALANDA :- नालंदा में ऑपरेशन मुस्कान के तहत चोरी या गुम हुए मोबाइल को पुलिस के द्वारा बरामद कर धारकों को सुपुर्द कर दिया गया। बुधवार को एसपी अशोक मिश्रा ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर नालंदा पुलिस के द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए विभिन्न थानों से चोरी, छिनतई, गुम एवं अन्य घटनाओं से संबंधित कुल 51 मोबाइल सेट को बरामद किया गया है। जिसमें से कुल 41 मोबाइल को सत्यापन कर उनके धारको को बुलाकर आज सुपुर्द किया गया है। बचे 10 मोबाइल के सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। नालंदा पुलिस के द्वारा पूर्व में भी गुम हुए मोबाइल को बरामद कर उनके धारकों को उपलब्ध कराई गई थी। नालंदा पुलिस के द्वारा आगे भी ऑपरेशन मुस्कान के तहत इस प्रकार के अभियान को जारी रखा जाएगा। एसपी ने बताया कि मोबाइल बरामदगी में जिले के सभी थाना डीआईयू की टीम एवं साइबर थाना के द्वारा कार्यवाही कर गुम हुए मोबाइल को रिकवर किया गया है। जहां एक साथ सामूहिक रूप से धारको को उनका मोबाइल लौटाया गया है। कुछ गिरफ्तारियां भी इस मामले में हुई है। कुछ मोबाइल जिले के बाहर से भी रिकवर किए गए है।इस मौके पर सदर डीएसपी डॉ शिवली नोमानी, बिहार थाना अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी मौजूद रहे। वहीं इस मौके पर अपने मोबाइल को पाकर धारक भी काफी खुश नजर आएं।
Related Stories
April 5, 2024