NALANDA :- बुधवार को गिरियक प्रखंड मुख्यालय में नए बीडीओ ने अपना पद भार का कमान संभाला वहीं पुराने बीडीओ को भाव भीनी विदाई दी गयी। गौड़तालब है कि इस सप्ताह जिला के कई प्रखंड के बीडीओ एवं सीओ का तबादला हुआ था जिसमें गिरियक बीडीओ निर्मल कुमार का भी तबादला किया गया और इनके स्थान पर बीडीओ पवन कुमार ठाकुर नव नियुक्त किया गया और उन्होंने अपना पदभार ग्रहण किया जबकि पूर्व बीडीओ निर्मल कुमार को भाव भीनी बिदाई दी गयी। इस मौके पर नया नियुक्त बीडीओ श्री ठाकुर ने कार्यालय के कर्मियों सहित लोगों को आश्वासन दिया कि प्रखंड के विकास कार्यों सहित सभी सरकारी कार्यों का ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक अंजाम दिया जायेगा। ग्रामीण आम नागरिक हो या कर्मचारी सभी का सम्मान बराबर है। साथ जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों से इसके लिए सहयोग कि जरूरत है। इस मौके पर विभाग जे सभी कर्मचारी एवं कई जनप्रतिनिधि लोग मौजूद रहे।उपस्थित लोगों ने बताया कि इस मौके पर पूर्व बीडीओ निर्मल कुमार ने अपने कार्यकाल में लोगों से जुड़कारी और सही मार्ग दिशा के साथ काम करने का काम किया। गांव पंचायत एवं नगर पंचायत के ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों से हमेशा विचार विमर्श के साथ विकास के कार्यकन को अंजाम देने का लगातार प्रयास करते रहे।
Related Stories
April 5, 2024