
NALANDA :- बिहार में शराब बंदी है और इसके बावजूद शराब का धंधा सातवें आसमान पर है। अब तो जिले में शराब को लेकर हत्याएं होने लगी है तो लोगो पर चाकू सा हमला किया जा रहा है ऐसा ही मामला जिले के चंडी थाना क्षेत्र का है जहां सालेपुर गांव में शराब चुलाने व पिलाने की विरोध करने पर शराब के धंधेबाजों ने एक व्यक्ति पर चाकू से जानलेवा हमला किया जिसके मां और पुत्र बुरी तरह से जख्मी हो गए।दोनों जख्मी मां बेटे को इलाज के लिए शनिवार की देर रात बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज जारी है।जख्मी मां पुत्र सालेपुर निवासी दिनेश यादव के 32 वर्षीय पुत्र विपिन यादव और दिनेश यादव की पत्नी तेतरी देवी है। वही इस संबंध में जख्मी तेतरी देवी ने बताया कि गांव के ही बदमाश लोगों ने उनके घर के सामने शराब चुलाने और बेचने का काम किया करता है उसी जगह लोग शराब पीने के लिए आते है और उनके घर की ओर ताक झांक करता है उनकी घर में जो जवान बिटिया हैं इसी को लेकर वह शराब चुलाने और बेचने को लेकर विपिन यादव ने विरोध किया तो शराब धंधेबाजों ने विपिन यादव के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया जिससे विपिन यादव जख्मी हो गया। शोर शराबा होने पर स्वजन मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया जिसमें मैं भी बीच बचाव करने के दौरान जख्मी हो गई। वही जख्मी को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया जहां की चिकित्सक के द्वारा इलाज जारी है.वहीं इस मामले में चंडी थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना को लेकर अभी तक कोई आवेदन नही मिला है अगर कोई आवेदन मिलता है तो इस पर कारवाई की जायेगी।