NALANDA :- बीते 19 जून को नालंदा जिला के सिलाओ थाना क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात बदमाशों ने एकदम पति के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना में संलिप्त इन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उक्त घटना का उद्भेदन करते हुए राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बीते 19 जून की दोपहर ग्राम पांकी थाना सिलाव निवासी स्व कारू रविदास के पुत्र विनोद रविदास के साथ बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। जिसको लेकर विनोद रविदास ने सिलाव थाना में शिकायत दर्ज कराया था की वे अपनी पत्नी के साथ उत्कर्ष बैंक से ₹10000 निकाल कर घर लौट रहे थे उसी समय रास्ते में सिलाव प्रखंड के आगे सड़क पर एक सफेद रंग के कार पर तीन सवार अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा पत्नी को चाकू का भय दिखाकर ₹23000 लूट लिया । इसके पश्चात मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नालंदा के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजगीर के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया छापेमारी टीम द्वारा आवश्यक कार्य करते हुए घटना को अंजाम देने वाले 3 अप्राथमिक अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिसमें स्व कामेश्वर राम का पुत्र छोटू राम, अवधेश राम का पुत्र बबलू चौधरी उर्फ शिकायत दोनो ही ग्राम नूरसराय थाना नूरसराय जिला नालंदा का निवासी है और तीसरा आरोपित बीच बाजार सोहसराय निवासी शिव कुमार राम का पुत्र क्रांति राम है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से 1 मोबाइल फोन, 2 कार, 1 चाकू और 5000 रुपए नगद बरामद किया गया है।