NALANDA :- शहर की 84 सड़कों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसके लिए बुडको टेंडर प्रकाशन करेगा। संभावना है कि इसी माह टेंडर प्रकाशित हो जायेगा। इसके बाद सभी तकनीकी प्रक्रियाएं पूरी कर अगले माह से काम शुरू करा दिया जायेगा। स्मार्ट सिटी से इन सड़कों को चकाचक करने की योजना बनायी गयी है।
नगर आयुक्त तरनजोत सिंह ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार को समाधान यात्रा के दौरान लोगों द्वारा दिये गये आवेदनों के आलोक में योजनाओं का चयन किया गया है। सीएम के आदेश पर स्मार्ट सिटी से एबीडी क्षेत्र में आने वाली 84 सड़कों की मरम्मत पर 87 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। शेष 43 सड़कों की मरम्मत के लिए बोर्ड से प्रस्ताव पारित कर नगर विकास विभाग को भेजा गया है। नगर विकास विभाग द्वारा आदेश प्राप्त होने के बाद एबीडी क्षेत्र से बाहर की सड़कों की भी मरम्मत करायी जायेगी।