NALANDA :- दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने गुरुवार को 21 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया।बिहारशरीफ के मो० शकील अहमद देशनवी द्वारा रामनवमी शोभायात्रा के समय हुई हिंसात्मक घटना में घायल दो व्यक्तियों के मुआवजा भुगतान नहीं होने के संबंध में जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने जिला सामान्य शाखा प्रभारी को त्वरित कार्रवाई का निदेश दिया।नगरनौसा प्रखण्ड की एक दिव्यांग आवेदिका द्वारा बताया गया कि दबंग पड़ोसी द्वारा अवैध कब्जा कर रास्ते को बाधित किया गया है। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया।
इसलामपुर के दिलचंद कुमार द्वारा उनकी बच्ची के वाहन दुर्घटना में मृत्यु से संबंधित मुआवजा का भुगतान नहीं होने की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को नियमानुसार मुआवजे के भुगतान हेतु कार्रवाई का निदेश दिया।एक परिवादी द्वारा रहुई में निजाय-गोनावां पथ से लोहरमचक तक पथ निर्माण का कार्य पूरा नहीं होने के बारे में बताया गया। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमण्डल बिहार शरीफ को दूरभाष पर इस पथ के बचे हुए भाग का निर्माण कार्य पूरा करने का निदेश दिया।कुछ मामलों की सुनवाई लोकशिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत सुनवाई हेतु जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी को निदेश दिया गया।अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
Related Stories
April 5, 2024