NALANDA :- नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के भंगवलबिगहा गांव में महज 5 हजार रुपए विवाद एक महिला की पीट पीट कर हत्या किए जाने की घटना घटी है । परिवार वाले हत्या का आरोप पड़ोसी पर लगा रहे हैं ।मृतका महेश यादव का 30 वर्षीया पत्नी किरण देवी है ।परिवार वालों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व पड़ोस के अजीत की पत्नी ललिता देवी को मृतका के घर में करंट लग गया था। जिसके इलाज में करीब 5 हजार रुपए खर्च हुआ । ठीक होकर जब वह अस्पताल से घर आई तो इलाज में खर्च हुए रुपए की मांग करने लगी । दो दिन पूर्व भी रूपया मांगने को लेकर दोनों में कहासुनी भी हुई थी । गुरुवार को जब घर में कोई सदस्य नहीं था तब महिला को अकेला पाकर घर में घुसकर बच्चे को एक कमरे में बंद कर विजय गोप ,दीपक कुमार ,अजीत गोप और उसकी पत्नी लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही नूरसराय थानाध्यक्ष कुणाल कुमार सिंह ने बताया कि इलाज में खर्च हुए रुपए नहीं देने पर पीट-पीटकर हत्या की बात बताई जा रही है मामले की छानबीन की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है ।