NALANDA :- लहेरी थाना क्षेत्र के सोगरा कॉलेज के समीप गुरुवार की देर शाम दो अज्ञात बदमाशो ने खाना पहुंचाने जा रहे डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ लाया गया।जख्मी डिलीवरी बॉय बिहार थाना क्षेत्र के नवीनगर निवासी नरेश केवट का 21 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार है। घटना को लेकर जख्मी युवक के भाई गणेश कुमार ने बताया कि मेरा भाई स्विगी कंपनी में डिलीवरी बॉय के तौर पर कार्य करता है।गुरुवार को मेरा भाई किसी ग्राहक को खाना पहुंचाने के लिए गगन दीवान की ओर गया था। इसी दौरान दो अज्ञात बदमाशो ने उसे घेर लिया और मोबाईल मांगा मेरे भाई ने जब मोबाइल नही दिया तो दोनो ने उसके साथ मारपीट किया जिससे वो जख्मी हो गया जिसे अभी सदर अस्पताल बिहारशरीफ लाया गया है और इलाज चल रहा है। वहीं इस मामले को लेकर लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा की अभी तक इस घटना को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है शिकायत दर्ज होने पर आगे की कारवाई की जायेगी।
Related Stories
April 5, 2024