NALANDA :– सावन माह की शुरूआत हो गई है, इसी के साथ शिवालयों में भगवान शिव की पूजा का दौर भी शुरू हो गया, जो कि पूरे सावन माह चलेगा। वहीं सावन के पहले दिन मंगलवार को शहर के धनेश्वर घाट, खंदक मोड़, भैसासूर, भारावपर, कचहरी रोड स्थित भगवान शिव के मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई। सावन माह का पहला सोमवार 10 जुलाई को पड़ेगा, वहीं अंतिम सोमवार 28 अगस्त को पड़ेगा। सावन माह के पहले दिन सुबह से ही नगर के मंदिरों में श्रद्धालु पूजन करने के लिए पहुंचे।इस दौरान नगर के माता मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंचे और विधि-विधान से पूजन की। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार सावन माह भगवान शिव का प्रिय होता है। इसलिए श्रद्धालु पूरे सावन माह भगवान भोलेनाथ की आराधना में लीन रहते हैं और सुख, शांति की कामना करते हैं।वैसे तो पूरे साल सोमवार को भगवान शिव का पूजन करने पुण्य फल मिलता है, लेकिन सावन के सोमवार से यह पुण्य और भी अधिक बढ़ जाता है। कहा जाता है कि सावन सोमवार को भगवान भोलेनाथ सच्चे मन से पूजा करने से श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इसलिए सावन सोमवार को श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं।