NALANDA :– भारतीय रेलवे की शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड भारत सरकार का उधम-मिनिरत्न की क्षेत्रीय कार्यालय पटना से पहली बार देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है। भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33% रियायत प्रदान कर रही है।
शुक्रवार को बिहार शरीफ में मुख्य पर्यवेक्षक पर्यटन विभाग के संजीव कुमार, अरविंद कुमार चौधरी एवं ऋषिकेश कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।
इन स्टेशनों पर होगी बोर्डिंग
यह पर्यटक ट्रेन 22 जुलाई को बेतिया से खुलेगी जो सगौली, रामगढ़वा, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, क्यूल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, जामताड़ा,चितरंजन, आसनसोल, आद्रा एवं हिजली स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी।
इन तीर्थ स्थलों पर कराया जाएगा भ्रमण
तिरुपति (श्री बालाजी दर्शन), रामेश्वरम (श्री राम नाथ स्वामी मंदिर) मदुरई, (मीनाक्षी मंदिर), कन्याकुमारी (कन्याकुमारी मंदिर एवं विवेकानंद रॉक), त्रिवेंद्रम (श्रीपदमानाभस्वामी मंदिर)
कितना लगेगा किराया
भारतीय रेल द्वारा संचालित भारत गौरव ट्रेन में पहली बार 3 श्रेणी रखी गई है। जिसमें स्लीपर क्लास में यात्रा करने पर इसका 19620 रुपए प्रति व्यक्ति जबकि, एसी 3 क्लास से यात्रा करने पर 32075 रुपए प्रति व्यक्ति लगेगा।
ये है सुविधाएं
श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम, शाकाहारी भोजन (सुबह दोपहर और रात) का भोजन सुबह- शाम चाय साथ ही प्रत्येक दिन 2 बोतल पानी, घूमने के लिए गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था, कोच में सुरक्षा गार्ड सफाई कर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे।
कहाँ से कराए बुकिंग
इच्छुक पर्यटक यात्रा संबंधी विस्तृत जानकारी एवं बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी बिस्कोमान टावर चौथा तिल्ला पश्चिमी गांधी मैदान पटना 1 या दूरभाष संख्या 8595 937726, 8595937727,8595937711 से प्राप्त कर सकते हैं, या आईआरसीटीसी की वेबसाइट डब्लू डब्लू डब्लू डॉट आईआरसीटीसी टूरिज्म डॉट कॉम पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं या आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट से भी बुकिंग करा सकते हैं।