Mahua Live Nalanda: नगर आयुक्त एवं उप महापौर ने किया छठ घाटों का निरीक्षण।

Mahua Live Nalanda: नगर निगम द्वारा निगम क्षेत्र में पड़ने वाले छठ घाटों का नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल,उप महापौर,शर्मीली परवीन, वार्ड पार्षद प्रमोद कुमार, प्रदुमन कुमार, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य,उप नगर आयुक्त जयेश कुमार सिन्हा,विनोद कुमार रजक एवं सत्येंद्र प्रसाद वर्मा ने स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान श्री अग्रवाल ने बताया कि बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा धनेश्वर घाट छठ घाट एवं टिकुली पर छठ घाट को भव्य एवं आकर्षक रूप दिया गया है उन्होंने कहा कि नगर निगम अख्तर से लोगानी छठ घाट में पक्के घाट का निर्माण कराया गया है एवं इमादपुर छठ घाट पर लगातार पोकलेन मशीन से सफाई कर घाट बनाया गया है निरीक्षण के क्रम में छठ घाटों की सफाई का कार्य पूर्ण हो चुका है से सफाई कार्य था शीघ्र ही स्वास्थ्य निरीक्षक परमानंद प्रसाद को कराने का निर्देश दिया गया साथ ही सभी छठ घाट के पहुंच पदों का भी आवश्यक सफाई समय पूर्व कराना सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया। छठ घाट पर पानी के मद्देनजर सुरक्षा एवं छठ व्रतियों के सहूलियत के लिए बैरिकेडिंग का कार्य कराया गया है। घाटों पर आवश्यकता अनुसार चुना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव हेतु सामग्री क्रय कर लिया गया है।