NALANDA :- बिहार थाना इलाके के अंबेर शेखाना मोहल्ला में घरेलू कलह से तंग आकर युवक ने फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । दूसरे कमरे में बैठी पत्नी सब नजारा देखते रही मगर उठकर बचाना मुनासिब नहीं समझी। काफी देर बाद जब युवक की बहन आकर खोजबीन की और कमरे में झांक कर देखी तो नजारा देख सन्न रह गई । जिसके बाद आनन फानन में उसे बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया । जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया ।मृतक संजय कुमार का 25 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार उर्फ गोलू कुमार है । मृतका की बहन संगीता देवी ने बताई कि बात बात पर अक्सर पत्नी उसे रुपए की मांग किया करती थी । नहीं देने पर ताना और मारपीट तक किया करती थी । रविवार को भी दोनों के बीच मारपीट हुआ । गुस्से में आकर उसका भाई घर से कहीं चला गया । सोमवार को जब आया तो फिर लड़ने लगी और मर जाने का ताना देने लगी । इसी विवाद में उसने यह कदम उठाया । साल 2019 में उसकी शादी लखीसराय थाना इलाके के संसारी पोखर गांव में हुई थी । युवक शादी विवाह में टेंट की का काम करता था । 2 साल का एक पुत्र भी । बिहार थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि फांसी लगाकर युवक ने आत्महत्या किया है। मामले की जांच की जा रही है ।