NALANDA :- लहेरी थाना में आगामी बकरीद त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक किया गया । जिसमे सदस्यों के द्वारा बताया गया की सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक शहर के मेन बाजार पुलपर ,पोस्ट ऑफिस मोड़ पर टोटो का परिचालन बंद कराया जाए।पलपर चौक से जामा मस्जिद तक एवं पोस्ट ऑफिस चौक से खंडकपर चौक तक सुरक्षा बढ़ाया जाए। साथ ही जुम्मा मस्जिद के पीछे डेकोरेशन गली में भी सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की गई।टेंपो एवं टोटो में बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाए ताकि दुर्घटनाये कम हो और किसी भी चौक चौराहा पर वाहनों को 50 फिट की दूरी पर रोका जाए। थानाध्यक्ष दीपक कुमार के द्वारा बताया गया की शांति और सांप्रदायिक सौहार्द से बकरीद का त्योहार मनाए और गरबरी करने वाले असामाजिक तत्वों पर करी कार्रवाई की जाएगी। लहेरी थानाध्यक्ष ने कहा कि 100 – 200 रुपए के चक्कर में जो भी दुकानदार अपनी दुकान के सामने ढेला लगाते हैं वह किसी भी रुप में सही नहीं है उसे रोका जाए।मैं आपकी समस्याओं से विभाग को अवगत कराऊंगा।रामनवमी जुलूस के दौरान जिस तरह की घटनाएं घटी थी उस तरह की कोई अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए आप लोग का सहयोग आवश्यक है एवं सोशल मीडिया पर नजर रखा जाएगा। साथ ही थाना क्षेत्र के कुल 54 मोहल्ले को 7 जोन में बांटकर 15 पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है। बैठक में घंटो तक इंतज़ार करने के बावजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी अनुपस्थित रहे।
Related Stories
December 8, 2024