NALANDA :- नगर निगम बिहारशरीफ के वार्ड नंबर 21 देवीसराय मोहल्ला में पीसीसी ढलाई वाली सड़कों पर मिट्टी भरवाकर ईटो के सहारे चलने को मजबूर है मोहल्ले वासी। नाली का गंदा पानी सड़क के ऊपर से बहने के कारण मोहल्लेवासियों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और लोग खुद से पीसीसी ढलाई वाली गली में मिट्टी भरवा कर ईटों के सहारे चलने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों द्वारा इस संदर्भ में कई बार विभाग से शिकायत की गई है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई इस कारण लोगों में शापित नाराजगी है। लोगों का कहना है कि नाली जाम होने से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। मोहल्ले वासियों ने बताया कि हाल में ही हम लोगों ने खुद से मिट्टी भराई कर ईट लगाकर अस्थायी निवारण निकाला है लेकिन नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार का मोहल्ले वासी कब तक खामियाजा भरते रहेंगे। मेयर और डिप्टी मेयर तो बस चुनाव से पहले सपने दिखाकर चले गए उसके बाद उन्हें हमारी समस्याओं को लेकर कोई फर्क ही नहीं पड़ता। स्थानीय लोगों ने कहा की नगरपालिका वर्ष 2023 में आया इससे पूर्व वर्ष 2007 में नगर निगम होने के दो दशक बीत जाने के बाद भी देवीसराय मोहल्ले में गंदे पानी निकलने के लिए नाला का उचित व्यवस्था उपलब्ध नहीं करा सक। नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारी व जनप्रतिनिधि के लापरवाही के कारण अभी भी निजी जमीन पर नाला का पानी गिराया जा रहा है जिसके सड़न और बदबू से लोगो को तरह – तरह के बीमारियों का सामना करना पड़ता है। बीते कुछ दिन पहले ही नगर निगम का चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव होने के पहले दो नाली बनाया गया लेकिन वो भी नदी में ना गिराकर निजी जमीन में छोड़ दिया गया। इस कारण गर्मी के दिन में भी स्थानीय लोगों को अपने स्तर से पीसीसी ढलाई के ऊपर मिट्टी भरकर चलना पड़ रहा है। मानसून की शुरुआत हो चुकी है और अगर निगम के कर्मियों का यही रवैया रहा तो सोचिए बरसात के दिनों में स्थानीय लोगों का घर से बाहर निकलना भी दुर्लभ हो जाएगा।
Related Stories
April 5, 2024