NALANDA :- सिलाव थाना इलाके के कड़ाह गांव में संदेहास्पद स्थिति रेलवे ट्रैक पर महिला का शव मिलने से सनसनी मच गई । मायके वाले बिजनेश के लिए 2 लाख रुपए नहीं देने पर हत्या कर शव को ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगा रहे हैं । मृतका सोनू कुमार की 32 वर्षीया पत्नी विभा देवी है ।अस्थावां थाना इलाके के खोरमपुर निवासी मृतका के भाई जितेंद्र कुमार ने बताया कि करीब 11 साल पहले शादी हुआ था । तीन बच्चे भी इसके बावजूद हमेशा पति रुपए का मांग किया करता था । कुछ दिनों से बिजनेश करने के लिए 2 लाख की मांग कर रहा था । नहीं देने पर हर बार मारपीट और प्रताड़ित किया जाता था। शुक्रवार को पड़ोसियों ने बताया कि उसकी बहन की हत्या कर शव को ट्रैक के समीप फेंक दिया है । सिलाव थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा ।