NALANDA :- पारा 42 डिग्री, चिलचिलाती धूप और परेशान कर देने वाली उमस। पसीने सूख नहीं रहे और पंखे कूलर भी नही दे रहे गर्मी से राहत । ऐसे तपती दोपहरी में स्कूल से घर लौटते वक्त मासूम छात्रा का बुरा हाल है। कंधे पर भारी भरकम स्कूल बैग रखकर साईकिल से घर लौट रहे छात्रा पसीने से तरबतर दिखाई दी। शुक्रवार की दोपहर शहर के अलग अलग जगहों का जायजा के दौरान बिहारशरीफ के डुमरावां सड़क पर स्कूल से लौटते छात्रा का हाल जाना। तब छात्रा ने बताया की वो तो मजबूर है स्कूल जाने को नही तो इतनी गर्मी बिलकुल ही मन नहीं करता स्कूल जाने का। आपको बता दे की ये छात्रा बिहारशरीफ प्रखंड अंतर्गत काको बीघा स्थित बेल ग्रेड पब्लिक स्कूल की है। छात्रा ने बताया की स्कूल अभी रोजाना सुबह 6 बजे से दोपहर 11 बजे तक संचालित किया जा रहा है। छात्रा ने ये भी कहा की स्कूल के प्राचार्य का कहना है अभी स्कूल मॉर्निंग में संचालित करने का आदेश है जबकि आपको बता दे की जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद द्वारा जिले के सभी निजी व सरकारी स्कूलों को 18 जून तक बंद रखने का आदेश है। ऐसे में बेल ग्रेड पब्लिक स्कूल के संचालक आसपास के कुछ और स्कूल भी नियम और आदेश को ताक पर रखते हुए चंद पैसों की लालच में मासूमों की जान खतरे में डाल रहें और शिक्षा विभाग कुंभक्रणी नींद में सो रही है। अगर ऐसे में स्वास्थ्य प्रतिकूल असर पड़ता है तो इसका जिम्मेवार कौन होगा ?
Related Stories
December 8, 2024