NALANDA :- बीते वर्ष नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के पपरनौसा में रुपये के लेनदेन और प्रतिमा बिठाने के विवाद में हुई फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगी थी उसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. हालांकि गोली लगने से तीनों सिर्फ घायल हुए हैं, किसी की मौत नहीं हुई थी। इस मामले में पुलिस के कारवाई के बाद फरार चल रहे 5 अभियुक्तों में से 4 अभियुक्तों ने अपनी गिरफ्तारी पूर्व में दी थी और लंबे समय से फरार चल रहा पांचवा अभियुक्त पापरनौसा निवासी अजय कुमार ने पुलिस के दबिश के बाद गुरुवार को बिहार थाना में आकर आत्म समर्पण किया जबकि वो बिहार थाना में आत्म समर्पण से पूर्व न्यायालय के समक्ष आत्म समर्पण के लिए गया था लेकिन समय समाप्त होने के वजह से कोर्ट बंद हो चुका था इसलिए उसने बिहार थाना में समर्पण किया। बीते वर्ष 24 अक्टूबर दिवाली की रात नूरसराय थाना क्षेत्र के पपरनौसा गांव में चिमनी भट्टा के पैसे को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी. इसी दौरान एक पक्ष से बीच-बचाव करने गए कमलेश मांझी और लाक्षो देवी पर गोली चला दी गई. इसमें दूसरे पक्ष की ओर से भी एक महिला नीलू देवी को गोली लगी। गोलीबारी की घटना के बाद हुई मारपीट में दो लोग अंकित कुमार और सचिन कुमार जख्मी हुए थे.बताया जाता है कि पपरनौसा गांव में चिमनी भट्टा के पैसे को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट हो रही थी. इसी दौरान एक पक्ष से बीच-बचाव करने गए कमलेश मांझी और लाक्षो देवी पर गोली चला दी गई. इसमें दूसरे पक्ष की ओर से भी एक महिला नीलू देवी को गोली लगी थी. गोलीबारी की घटना के बाद हुई मारपीट में दो लोग अंकित कुमार और सचिन कुमार जख्मी हुए थे.गोली लगने के बाद घायल कमलेश मांझी और इसी पक्ष की एक महिला को लोग लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. यहां कमलेश मांझी को गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया जबकि महिला का इलाज सदर अस्पताल में किया गया था। एक महिला का पावापुरी विम्स में इलाज किया गया था। परिजनों ने बताया कि गोली चलाने वाला गांव का ही मुन्ना सिंह का पुत्र है जो पांच की संख्या में आए थे. वहीं मारपीट की इस घटना में घायल कमलेश मांझी ने कहा कि लक्ष्मी प्रतिमा बैठाने को लेकर विवाद हुआ और एक पक्ष के लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी।
Related Stories
September 22, 2024