बेकार नल खुला न रहने दें,न करें पानी की बर्बादी – डॉ. एन सरवण कुमार
नूरसराय : गुरुवार की सुबह ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डॉ. एन सरवण कुमार ने नूरसराय के बाराखुर्द में मनरेगा द्वारा निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का उदघाटन किया। साथ ही केंद्र का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान सेविका व सहायिका से पोषण आहार के बारे में पूछ ताछ किया। वहीं बच्चों का प्रगति पत्र को भी देखा। बाराखुर्द में मनरेगा द्वारा निर्मित कचरा प्रबंधन के गोदाम का उदघाटन के साथ निरीक्षण भी किया। सचिव डॉ. एन सरवण कुमार ने झामा डीह में पीएमएजी क्लस्टर योजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खुले नल से बेकार बहता नल को स्वयं बंद कर लाभुकों को कहा कि बेकार नल खुला नहीं रहने दें। पानी की बर्बादी न करें। वहीं सचिव ने झामा डीह में मनरेगा से होने वाले वृक्षारोपण का शुभारंभ एक पीपल का पौधा लगाकर सचिव ने किया। मौके पर डीडीसी वैभव श्रीवास्तव,बीडीओ धनंजय कुमार,सीडीपीओ स्वाति,मुखिया शोभा देवी,पीओ अविनाश कुमार निराला सहित अन्य मौजूद थे।