NALANDA :– शहर के एतवारी बाजार में पंजाब एंड सिंध बैंक की पहली शाखा की शुरुआत की गई । बैंक का उद्घाटन एमडी सह सीईओ स्वरूप कुमार साहा द्वारा किया गया । इस मौके पर उन्होनें कहा कि देश स्तर पर बैंक की 1544 वीं शाखा जबकि बिहार की 18 वीं शाखा हैं।
हमारे बैंक का उद्देश्य है कि ग्राहकों को सरकार के वैसे सभी योजनाओं का तुरंत लाभ मिले जिसके लिए वे इच्छुक हैं । आने वाले वित्तीय वर्ष में बिहार में 4 अन्य शाखा खोलने के लिए जगह चिन्हित किया जा रहा है । ग्राहक हमारे बैंक से जुड़ कर कार लोन, हाऊस लोन, पेंशन योजना , जीवन बीमा सभी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं ।
उद्घाटन के बाद शहर के व्यवसायियों और आम लोगों के बीच ग्राहक जन संपर्क एवं जन सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें जिसमें 5 लोगों को विभिन्न योजनाओं के तहत लोन की राशि दी गई । मौके पर आंचलिक प्रबंधक प्रेम शंकर सिंह और शाखा प्रबंधक अंजलि कुमारी ने कहा कि प्राइवेट बैंक की तुलना में हम ग्राहकों को अधिक सुविधा देगें।
आने वाले दिनों में गांव गांव जाकर लोगों को बैंकों के योजनाओं के बारे में जानकारी दिया जाएगा । ताकि अधिक से अधिक लोगों तक हम पहुंच सके । मौके पर मधुकर राज, अभिषेक कुमार, शंभू नाथ, आरजू, सुशील कुमार मिट्टू, दुर्गा कुमार, कुमारी रीना मेहता, संजीव कुमार, रंजना रानी विशाल कुमार व अन्य मौजूद थे ।