NALANDA:- बाजार समिति के मुख्य द्वार पर बनाए गए दुकानों को नोटिस के बाद बुलडोजर चलाकर धराशाई कर दिया गया दुकानों को टूटने से व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है । व्यवसायियों ने गल्ला मंडी में बैठक कर 1 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का की घोषणा की है।
हालांकि स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को बुलडोजर के साथ आने पर दुकानदारों ने विरोध किया । मगर भारी संख्या में पुलिस वालों के सामने किसी की एक नहीं चली । संघ के अध्यक्ष उमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि हम लोग यहां 1988 से व्यवसाय कर रहे हैं ।
अब प्रशासन हम लोग को यहां से जबरन हटा रही हैं । कई दुकानदारों को दुकान खाली करने का नोटिस दिया गया है । सोमवार को मेन गेट के समीप दुकानों पर बुलडोजर चला गया है । आने वाले दिनों में जिन दुकानदारों को नोटिस किया गया है । उनके दुकानों पर भी बुलडोजर चला दिया जाएगा ।
बाजार समिति में जो नए दुकानों का निर्माण किया गया है । उन्हें अब तक दुकानदारों को आवंटन नहीं किया गया है । ऐसे में यदि हम लोगों का आशियाना उजाड़ा जाएगा तो हम लोग भुखमरी के कगार पर आ जायेगे । हम लोगों की मांग है कि दुकानदारों को दुकान आवंटन करा दिया जाए इसके बाद दुकानों को तोड़ा जाए इसके लिए हम लोग जिला प्रशासन से कई बार मिलकर अपनी मांगों को रखे हैं ।
मगर हमलोगों की की बातों को अब तक नजरअंदाज कर दिया गया है । दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त उप नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत बाजार समिति में दुकान निर्माण और जीर्णोधार का काम किया जा रहा है । निर्माण कार्य के दौरान जो अवैध दुकान थे उसपर बुलडोजर चलाया गया है ।
बैठक में सतीश कुमार, गुड्डू खां, अशोक कुमार, टुनटुन साव, मुन्ना साव, रंजीत कुमार ,मुरारी प्रसाद, दीपक कुमार, पप्पू कुमार, मोहम्मद मुस्तफा ,जहांगीर ,रुदल यादव ,नीरज यादव, दिनेश प्रसाद, राजीव रंजन कुमार ,महेंद्र प्रसाद , शशि कुमार व अन्य शामिल थे ।