NALANDA :- ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार सरकार आपदा पीड़ितों को मदद को सदैव तैयार है सरकार के खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ित परिवार का ये बाते मंत्री कुमार ने नूरसराय के शाहसराय के राजू चौधरी के पुत्र दीपू चौधरी के सड़क दुर्घटना में डोईया के पास मौत के बाद उसके परिवार की पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार जा चेक देने के दौरान कह रहे थे ।
उन्होंने कहा सड़क दुर्घटना में कमी के लिए संयम से गाड़ी चलाने की जरूरत है ज्यादा सड़क दुर्घटना अधिक तेज गति से वाहन चलाने से होने रही है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच और मेहनत का नतीजा है कि बिहार के लोगो को इसका लाभ मिल रहा है जिस परिवार का कमाऊ व्यक्ति किसी आपदा में मर जाता है वह परिवार आर्थिक और मानसिक रूप से टूट जाता है।
उस वक्त यह सरकारी राशि काम आती है वही उन्होंने पीड़ित परिवार से घर जाकर उस परिवार को सान्तवना दिया साथ उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में धैर्य से काम लीजिये भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे वही इस अवसर पर जदयू के वरिष्ट नेता राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में न्याय के साथ विकास हो रहा है।
सभी धर्म सभी वर्ग के लोगो को विकास में भागेदारी दी जा रही है बिहार में जो विकास का कार्य हो रहा है उसका अनुकरण दूसरे राज्य में हो रहा है। इस अवसर पर बीडीओ धनजय कुमार, बबलू कुमार, डॉ सुनील दत्त , मुखिया अमरेन्द्र कुमार ,मुखिया कृषणा प्रसाद, प्रदीप विश्वकर्मा ,जदयू नेता सुधीर कुमार, पूर्व मुखिया अविनाश कुमार निराला , दीपक पासवान आदि लोग उपस्थित थे।