NALANDA:- करायपरसुराय युवक मोबाइल पर बातें कर रहा था। इसी दौरान अचानक मोबाइल में विस्फोट हो गया। जिससे उसकी दोनों आँख की रौशनी चली गई। घटना करायपरसुराय के फुल्लीपर गांव की है। जख्मी युवक की पहचन फुल्लीपर गांव निवासी मिलघुमन रविदास के 20 वर्षी पुत्र अजित कुमार के रूप में किया गया।
जख्मी युवक के भाई रंजीत रविदास ने बताया की मेरे भाई ने मोबाइल फोन किसी रिस्तेदार से बात कर रहा था। तभी एक जोड़ दार धमाका हुए। वहा पर पहुंचते पहुंचते मेरा भाई अजित कुमार जख्मी होकर जमीन पर गिर गया।
ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया गया.जहाँ चिकत्साक ने बेहतर इलाइज के रेफर कर दिया। फिलहाल जख्मी युवक की आँख का रौशनी चली गई। युवक जीओ बका कीपैर्ड मोबाईल यूज किया करता था।