NALANDA :- रहूई प्रखंड क्षेत्र के अमरपुर गांव निवासी अनिल कुमार सिन्हा के पुत्र उत्कर्ष गौरव ने घर पर ही पढ़ाई करके यूपीएससी में 709 रैंक लाकर गांव,प्रखंड एवं जिले का नाम रौशन क्या, उत्कर्ष गौरव के पिता गांव में ही किसानी का काम करते हैं और माता ग्रहणी है उत्कर्ष गौरव ने बताया कि इससे पहले हम बचपन से रांची में पढ़ाई किए इसके बाद बैंगलोर से इंजीनियरिंग करने के बाद कुछ दिन दिल्ली में तैयारी किया उसके बाद फिनेंशियल दिक्कत के कारण घर पर पढ़ने लगे पूरे लॉकडाउन में घर से ही पढ़ाई किए है और उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के द्वारा, पेपर करंट ऑफ सेंट जैसी सारी किताबें पढ़कर मैंने आज यूपीएससी में कामयाबी हासिल किया है उन्होंने बताया कि मेरे फैमिली और परिवार से भरपूर सपोर्ट मिला है जिससे मेरी पढ़ाई में भी ज्यादा दिक्कत नहीं आया था मैं अपने माता-पिता और बुआ को श्रेय देता हूं।
Related Stories
April 5, 2024