NALANDA :- लहेरी, सोहसराय और नगर थाना पुलिस ने भरावपर जिला परिषद मार्केट स्थित हार्डवेयर दुकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी के वाटर टैंक और पाइप को बरामद किया है । कंपनी के लीगल अधिकारी तोतन चक्रवर्ती ने बताया कि सूचना मिली थी कि बिहारशरीफ में आशीर्वाद और सुप्रीमो कंपनी के नकली पाइप और वाटर टैंक बेचे जा रहे हैं । शिकायत की जांच के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापेमारी टीम का गठन किया गया । जिसके बाद भरावपर बप्पा हार्डवेयर समिति तीन दुकानों में छापेमारी की गई जहां से नकली सामान बरामद किए गए हैं । मौके से तीन दुकानदारों को भी गिरफ्तार किया गया है । जिनसे पूछताछ की जा रही है । हालांकि टीम द्वारा अंबेर शेखाना स्थित एक गोदाम पर भी छापेमारी की गई । मगर वहां किसी तरह के नकली उत्पाद बरामद नहीं किए गए। छापेमारी टीम में लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार , सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि और नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह के अलावे कंपनी के लीगल अधिकारी शामिल थे ।
Related Stories
April 5, 2024