NALANDA :- राजगीर थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाकर साइडपर मोहल्ला से 06 लिटर देशी चुलायी शराब बरामद के साथ चार शराबी को गिरफ्तार किया किया। जिसमें भोला यादव पिता बिंदा यादव ग्राम सतोखरी थाना छबिलापूर जिला नालंदा, कमलेश कुमार पिता रामबृक्ष प्रसाद ग्राम उछा थाना नारदीगंज जिला नवादा ,नवल कुमार पिता विशेश्वर प्रसाद ग्राम झिकतोड़ा थाना मुफस्सिल जिला नवादा
,देश राज चौहान पिता लक्ष्मण चौहान ग्राम झुनकी बेलदारी थाना अकौना जिला नवादा शामिल है।
Related Stories
December 6, 2024