
NALANDA :- स्मार्ट सिटी के तहत बिहार शरीफ में नाला रोड निर्माण को लेकर एक बार फिर से अतिक्रमण हटाने की तिथि बढ़ गई, गुरुवार को उप नगर आयुक्त दल बल के साथ अतिक्रमण हटाने नाला रोड पहुंचे, जहां चिन्हित किए गए मकान एवं दुकानों के मालिकों को आखरी मौका दिया गया है।उप नगर आयुक्त एसपी वर्मा ने बताया कि दो बार नोटिस के बाद आज आखिरी मौका दिया गया है। 115 लोगों को चिन्हित किया गया है जिन लोगों ने नाला रोड में अतिक्रमण किया हुआ है। ऐसे लोगों को आज आखिरी मौका दिया गया है और कहा गया है कि अगर उन लोगों ने खुद से अतिक्रमण किए हुए जगह को खाली नहीं किया तो सोमवार को नगर निगम के बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया जाएगा। ऐसे में घर एवं दुकान के अन्य हिस्सों को भी नुकसान पहुंच सकता है और इसके जिम्मेदार वे खुद होंगे।
दरअसल, नाला रोड में शहर के बीचो-बीच फोरलेन सड़क का निर्माण होना है। इसे लेकर अतिक्रमण हटाने की कवायद चल रही है। चिन्हित एवं मार्किंग किए गए रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल चौराहा के समीप चाय दुकान से मछली मंडी तक सड़क के दोनों छोर अतिक्रमण किया गया है। इसे लेकर 4 महीने पूर्व ही मार्किंग एवं नोटिस जारी किया गया था।