NALANDA :- दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ने 13 मई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कर्ज धारकों को तीन करोड़ 55 लाख की छूट दी l दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बिहार शरीफ प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी अमरनाथ चौधरी ने बताया कि ऋण धारकों को समझौते के तहत छूट की व्यवस्था का प्रचार प्रसार अधिकारियों /कर्मचारियों के द्वारा पूरे जिले में जोर-शोर से किया गया और उसी का परिणाम है जिसमें ऋण धारकों को लोक अदालत में तीन करोड़ 55 लाख की छूट प्रदान की गई और कुल वसूली 6 करोड़ पंचानवे लाख की की गई l क्षेत्रीय अधिकारी चौधरी ने कहा कि हमने लोगों से अपील की है कि कर्ज जरूर ले और समय पर चुकता करें तभी आपकी विकास होगी l उन्होंने कहा कि हमने सेवानिवृत्त वरिष्ठ साथियों के साथ मिलकर उनका सहयोग लिया और सेवा से निवृत्त वरिष्ठ साथियों ने आश्वासन भी दिया और कहा कि हमने सेवानिवृत्ति के बाद भी बैंकों के क्षेत्रों में अपनी सहभागिता निभाता आया हूं l क्षेत्रीय अधिकारी अमरनाथ चौधरी ने कहा कि हम लोग ऋण एवं जमा के साथ-साथ जो लोग स्लम एरिया में हैं और बैंकिंग से काफी दूर हैं उन जगहों पर भी मिनी शाखा खोली जा रही है ताकि उन लोगों को भी प्रधानमंत्री सरकारी योजना के तहत ए पी वाई ,पीएमएसबीवाई ,पीएमजेजेबीवाई एवं अन्य सुविधा प्राप्त हो सके l हमने चांद पूरा मोहल्ला में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के मिनी शाखा का उद्घाटन किया है चांदपुरा के लोग काफी खुश और उत्साहित है l क्षेत्रीय अधिकारी चौधरी ने बताया कि जो भी बैंकिंग की सुविधा लोगों को मिलना है मिलता रहेगा l इस मौके पर माधव कुमार झा, धनंजय कुमार एवं वरिष्ठ साथी कामता प्रसाद सिंह, लक्ष्मण प्रसाद, दिनेश कुमार ,अशोक कुमार सिंह ,अरविंद प्रसाद ,अरविंद कुमार ,रंजीत कुमार सिन्हा उपस्थित थे।
Related Stories
December 6, 2024