NALANDA :- हजरत मखदूम साहब के मजार पर लगने वाला सालाना उर्स बुधवार से अकीदत के साथ शुरू हो रहा है । इस साल जिला प्रशासन और मखदूम साहब के गद्दीनशीन पीर साहब द्वारा उर्स को सादगी के साथ मनाने का निर्णय पहले से ही बैठक में लिया जा चुका है। चिरागा मेला को लेकर मंगलवार को डीएम शशांक शुभंकर ने पीर साहब के साथ बैठक कर चादरपोशी के लिए आने वाले जायरिनों की सुविधाओं की तैयारी का जायजा लिया।
मौके पर पीर साहब ने कहा कि सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है । यहां का माहौल भी बहुत बेहतर है जो कोई भी लोग बाहर से यहां आकर चादर पोशी करना चाहते हैं वह आ सकते हैं । किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। डीएम ने कहा कि उर्स मेला को लेकर सभी जगहों पर पर्याप्त मात्रा में रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस वलों के साथ-साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है । साथ ही ड्रोन के माध्यम से इलाके पर नजर बनाई जा रही है जायरीनो के हर सुख सुविधा का ख्याल जिला प्रशासन द्वारा रखा जाएगा।
Related Stories
April 5, 2024