थानाध्यक्ष ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार धमाल धमाल
NALANDA :- भूमि विवाद को लेकर रविवार की शाम अस्थावां थाना क्षेत्र के रजावा गांव में हुए गोलीबारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा है वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि किस तरह से दो पक्षों के बीच रोड़े बाजी एवं लाठी-डंडे चल रहे हैं वही रुक-रुक कर फायरिंग भी हो रही है। अस्थावां पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को जितेंद्र यादव एवं धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
भूमि विवाद को लेकर दुखी यादव से रविंद्र यादव का विवाद चला आ रहा है। 15 दिन पूर्व दुखी यादव के बेटे और उसके सहयोगियों ने रविंद्र यादव के साथ मारपीट की थी। इसके बाद रविंद्र यादव का बेटा पिछले हफ्ते दिल्ली से घर लौटा और रविवार की शाम वह दुखी यादव के बेटों से मारपीट के संदर्भ में बातचीत करने गया था।
इसी बीच दोनों के बीच विवाद फिर से बढ़ गया और देखते ही देखते दो पक्षों के बीच रोड बाजी, लाठी डंडे चलने लगे एवं फायरिंग होने लगी। इस घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। फायरिंग में एक गोली रविंद्र यादव के पुत्र सुबोध कुमार के पेट में लग गई,जबकि बीच-बचाव कर रहा रविंद्र यादव का लाठी डंडे के प्रहार से सर फट गया। अस्थावां थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि 2 आरोपियों को पकड़ लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। भूमि विवाद को लेकर यह पूरा घटना हुआ है। पुलिस को वायरल वीडियो प्राप्त हुई है। जिसके आधार पर पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।