NALANDA :- रविवार को हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई वहीं एक अन्य युवक जख्मी हो गया। मामला सिलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा भट्ठा चंडी मऊ गांव के पास की है। मृतक की पहचान दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेघी नगमा गांव निवासी राजेंद्र पासवान का (33) वर्षीय पुत्र कैलाश पासवान के रूप में किया गया है। वहीं इस घटना में उसका माँझील भाई फुटूस कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि दोनों भाई ट्रैक्टर की ट्रॉली में लोड बालू के ऊपर बैठ कर बिहार शरीफ की ओर आ रहा था। तभी पीछे से आई एक अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी, ट्रक के झटके से कैलाश पासवान ट्रैक्टर से नीचे गिर गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसका भाई का एक हाथ फ्रैक्चर कर गया। वहीं इस घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया। दोनों भाई मजदूरी करने का काम करते थे।मृतक तीन भाई एवं तीन बहनों में सबसे बड़ा था। कैलाश पासवान की पत्नी 5 महीने की प्रेग्नेंट है। तो वहीं उसकी एक बहन की शादी 26 मई को होने वाली थी।घटना की सूचना जैसे ही घरवालों को मिली परिजनों की चित्कार गांव में गूंजने लगी। शादी वाले घर में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया।सिलाव थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। अज्ञात वाहन के विरूद्ध मामला दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
Related Stories
December 6, 2024