
NALANDA :- निर्माणाधीन बख्तियारपुर रजौली फोरलेन एनएच 20 पर सोहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत श्री राम पेट्रोल पंप के समीप रविवार की सुबह मैजिक गाड़ी में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि चालक समय रहते गाड़ी से कूद गया जिससे उसकी जान बच सकी। मैजिक गाड़ी नूरसराय थाना क्षेत्र के ककड़ा मंडाछ गांव निवासी शिव शंकर कुमार की है। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मैजिक गाड़ी पर सब्जी लोड कर शिव शंकर कुमार रामचंद्रपुर स्थित बाजार समिति आए थे। जहां से सब्जी अनलोड कर वह घर वापस गांव जा रहे थे। तभी सोहसराय थाना क्षेत्र के श्री राम पेट्रोल पंप के समीप गाड़ी का एक्ससिलेटर बढ़ गया और अचानक धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते धुआं आग में तब्दील हो गया। चालक और स्थानीय लोगों ने आग पर मिट्टी एवं पानी का छिड़काव किया लेकिन वह नाकाफी साबित हुआ। सोहसराय थाना अध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि गाड़ी में तकनीकी खामी के कारण शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई। मौके पर दमकल की गाड़ी को भेजा गया तब तक पूरी गाड़ी जलकर खाक हो चुकी थी।