बिहार शरीफ : शुक्रवार को बिहारशरीफ में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा के पांचवे दिन जिला प्रशासन द्वारा शहर की दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है । जिला प्रशासन द्वारा प्रातः से लेकर 2 बजे दिन तक दुकानों को खोलने का निर्देश जारी किया गया है। जिसके बाद शहर में कई दुकानें खुली है लोगों ने खरीदारी शुरू कर दिया। कई दुकानों पर खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ देखी गई है। लेकिन आपको बता दे की 2: बजे के बाद पुनः धारा 144 के तहत सभी दुकानों को बंद करवा दिया जाएगा । इधर जिला प्रशासन द्वारा चौक चौराहों पर व्यापक पैमाने पर सीआरपीएफ के जवान और बिहार पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं। हालांकि अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होती दिख रही है ।पिछले 48 घंटे के दौरान शहर में अब तक किसी प्रकार की वारदात नहीं हुई है।
Related Stories
April 5, 2024