Mahua Live Nalanda: मोरा तालाब में चलाया गया अतिक्रमण मुक्त अभियान,तोड़े गये कई मकान व दुकान

Mahua Live Nalanda:-नालंदा जिला के बिहारशरीफ स्थित मोरा तालाब में कई मकान व दुकान तोड़े जाने से लोग बेघर हो गये हैं। तो सैकड़ो लोग बेरोजगार भी हो गये हैं।
बतातें चले कि बख्तियारपुर – रजौली फोरलेन एलिवेटेड सड़क निर्माण किया जाना है। जिसको लेकर शनिवार को अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाए गया। जहां निजी से लेकर सरकारी जमीन पर बने सैकड़ों मकानों को ध्वस्त किया गया। तो कई लोग खुद अपने मकानों पर हथोड़ा चलाते दिखे और कई लोग अपनी दुर्दशा देख परेशान नजर आ रहे थे।
बता दे कि मोरा तालाब आज भी जूता और पेड़ा के लिए प्रसिद्ध माना जाता है। यहां के पेड़ा देश विदेश तक भेजा जाता है। लेकिन अब हालात यह बन गए हैं कि मकान व दुकान टूटने के कारण लोग बेरोजगार हो गये हैं। तो जूता व्यवसाय का भी हालात यही बना हुआ है। लोग अपने जूते को समेट घरों की ओर चल दिए है। लेकिन सवाल यह है कि आखिर आशियाना टूटने के बाद ये बेरोजगार हुए लोग करेंगे तो क्या करेंगे। क्योंकि लाखों की पूंजी फंसी हुई है। और अब दुकान और मकान भी नहीं रहा है।