नालंदा : – बिहारशरीफ के भरावपर स्थित मदरसा अजीजिया समेत उपद्रव के दौरान अन्य स्थानों पर हुई घटनाओं की जांच को सोमवार को पटना की चार सदस्यीय फारेंसिक टीम पहुंची। जांच टीम में डीएसपी ममता प्रसाद के नेतृत्व में इंस्पेक्टर संतोष कुमार, दीपक कुमार, वीरेन्द्र यादव, प्रकाश शरण के अलावा स्थानीय दारोगा चंदन कुमार, पंकज कुमार सिंह शामिल थे। एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि फारेंसिंक टीम शहर में हुई अलग-अलग घटनास्थल पर पहुंच कर वहां से नमूने एकत्रित करेगी और जांच के लिए साथ ले जाएगी।