नालंदा :- बिहारशरीफ में रामनवमी के दिन निकाले गए विराट शोभायात्रा के दौरान हुए हिंसक घटनाओं के कारण बिहारशरीफ में धारा 144 लागू करते हुए 2 अप्रैल तक के लिए पूरे नालंदा जिले में इंटरनेट सेवा पूर्ण रुप से बंद कर दिया गया था। लेकिन जिले की स्थिति अभी सामान्य नहीं हुई है जिसको लेकर एहतियात बरतते हुए जिला प्रशासन नालंदा द्वारा आदेश जारी करते हुए सम्पूर्ण जिले में 4 अप्रैल के रात 9 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। आपको बता दे की सरकार द्वारा अपवाहो को रोकने के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है ताकि किसी भी प्रकार का अपवाह सोशल मीडिया माध्यम से ना फैले। इस संदर्भ में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कहा कि इस दौरान जिन लोगों के द्वारा भी अफवाह फैलाया गया है उन सभी को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
Related Stories
December 6, 2024