नालंदा :- ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने नालंदा की घटना को दुखद बताया और इस घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि सरकार एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसी घटना नहीं हो इसके लिए पूरी तरह से प्रयास कर रहें है। आपस में सौहार्द बना रहे, सौहार्द बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आपसी प्रेम भाईचारा बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि कुछ कमी के कारण इतनी बड़ी घटना घटी है जिसकी जांच की जाएगी। उन्होंने जिलेवासियों से अपील किया कि यह शहर बाबा मणिराम और बाबा मखदुम साहेब की रही है। यहां की गंगा जमुनी तहजीब रही है। लोगों को आपसी एकता और मिल्लत से रहना चाहिये। उन्होने कहा कि शहर में जो तनाव है उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा हे। लोगों से बातचीत की जा रही है। इस प्रकार की घटना नहीं हो इसके लिए लोगों को समझाया जा रहा है। उन्होने लोगों से अपील करते हुये कहा कि शांति, सद्भाव और मिल्लत से समाज चलता है। शांति हीं एक मात्र रास्ता है। कोई भी वारदात होती है उससे सभी जाति, धर्म के लोगों को नुकसान है। उन्होने कहा कि इस प्रकार की जो धटना धटी है वह जांच का विषय है। मंत्री श्रवण कुमार ने अपील करते हुये कहा कि जिलेवासियों को अफवाहों से बचना चाहिये नालंदा विश्व को शांति का संदेश देने वाली धरती रही है । अशांति और उपद्रवियों पर कानून सख्त कारवाई करेगी। इस अवसर पर जदयू के वरिष्ट नेता राजेन्द्र प्रसाद, जदयू के प्रवक्ता डा धनजय देव, प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष सोनी लाल, प्रखण्ड प्रमुख रेखा देवी, पूर्व प्रमुख राकेश कुमार, शैलेन्द्र गराई ,मंजर इमाम, ज़ीशान मालिक ,शैलेन्द्र गराई, मो सिमरन, विक्की कुमार, भोला चौधरी ,डॉ सुनील दत्त, बंटी यादव, नवीन कुमार, जनार्दन चंद्रवंशी आदि लोग उपस्थित थे।
Related Stories
October 13, 2024
September 22, 2024