Nalanda : बिहारशरीफ में रामनवमी जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा की गई तोड़फोड़ और आगजनी मामले में जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है ।जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर और पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई। जिसमें जिला पदाधिकारी ने बताया कि अब तक इस मामले में 27 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है ।जबकि अन्य लोगों को चिन्हित किया जा जा रहा है ।उनकी भी गिरफ्तारियां जल्द हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जो क्षति हुई है उसका आकलन किया जा रहा है और अलग-अलग प्राथमिकी प्रशासन की तरफ से और जहां जहां गाड़ियां जलाई गई है वह सब अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्राप्त फुटेज और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर और भी लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ लोग जख्मी हुए जो खतरे से बाहर हैं ।साथ ही साथ उन्होंने बताया कि जिनकी क्षति हुई है सरकार के नियमानुसार उन्हें सहायता भी दी जाएगी। एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि अब तक इस मामले में 7 प्राथमिक की जिला प्रशासन की ओर से लहेरी थाने में और एक प्राथमिकी विहार थाने में दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही हैं और जो भी लोग इसमें संलिप्त होंगे उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।
Related Stories
April 5, 2024