सभी प्रतिनिधियों ने शांति एवं सद्भाव बनाये रखने को लेकर दिया हर संभव सहयोग का भरोसा
Nalanda :- जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने आज विभिन्न राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष/प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया। शहर में शांति एवं सद्भाव बनाये रखने को लेकर सभी प्रतिनिधियों ने हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। सभी प्रतिनिधियों ने वार्ड स्तरीय शांति समिति के साथ-साथ संबंधित क्षेत्र में फ्लैग मार्च एवं समुदाय के साथ बैठक में शामिल होने की बात कही।अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई का अनुरोध किया । इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष/प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।