नालंद :- बिहार थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल परिसर में बदमाशों ने एंबुलेंस चालक की गला दबाकर हत्या के बाद शव को पोस्टमार्टम कक्ष के समीप फंदे से लटका दिया । सुबह आने जाने वालों की नजर जब लटके हुए शव पर पड़ी तब मामले का खुलासा हुआ । मृतक स्वर्गीय राजेंद्र डोम का 25 वर्षीय पुत्र अभय कुमार उर्फ लंगवा है।
परिजन पूर्व के विवाद में हत्या की बात बता रहे हैं। सूचना मिलने पर सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी, नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए हैं । परिजन ने गोतिया के ही दो को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया।
परिजन का आरोप है कि उसका भाई और हिरासत में लिए गए युवक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करने का काम करता है । पोस्टमार्टम के बाद मिलने वाले रुपए के बटवारा को लेकर अक्सर दोनो में विवाद होता था । बुधवार की शाम भी मृतक से अनलोगों का विवाद हुआ था। इसी विवाद में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी ।
डीएसपी ने बताया कि एक युवक समेत दो को हिरासत में लेकर पूछताछ को जा रही है । परिजन गला दबाकर हत्या की बात बता रहे हैं पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है।