नालंदा :- बिहार जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण का कार्य 15 अप्रैल से 15 मई की अवधि में किया जाना है।द्वितीय चरण के कार्य से पूर्व सभी चार्ज पदाधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर को जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला स्टार पर प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रखण्ड स्तर पर प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आज जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने दीप प्रज्वलित कर शुभारभ किया।उप विकास आयुक्त वैभव श्रीवास्तव एवं राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त जिला आपूर्ति पदाधिकारी शशि शंकर द्वारा सभी चार्ज पदाधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनर को द्वितीय चरण के कार्यों के बारे में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई तथा उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान भी बताया गया।द्वितीय चरण के कार्य में आवश्यक आंकड़ों की प्रविष्टि इसके लिए विशेष रूप से तैयार किये गए मोबाईल एप्प के माध्यम से किया जाएगा, जिसको लेकर सभी को क्रमबद्ध ढंग से जानकारी दी गई।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्त्ता उपासना सिंह,जिला कल्याण पदाधिकारी , विभिन्न चार्ज पदाधिकारी, मास्टर ट्रेनर आदि उपस्थित थे।
Related Stories
December 6, 2024