नालंदा :- लोजपा सुप्रीमो सह जमुई सांसद चिराग पासवान का आगामी 25 मार्च को इसलामपुर आगमन को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है | इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व विधायक सतीश कुमार एवं अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष नरेश प्रसाद सिंह ने सभा स्थल मवेशी हाट में गुरुवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि जन संवाद सह आमसभा के द्वारा हमारे नेता पार्टी के विस्तार के साथ लोगों से जन संवाद कर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 तथा विधानसभा चुनाव 2025 के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को अभी से ही तैयार रहने और लग जाने की अपील करेंगे | यह सभा बिहार का दूसरा सभा है , और आगे भी पूरे प्रदेश में भ्रमण कर जन संवाद सभा करेंगे | नेताद्वय ने कहा कि इस जन संवाद सह सभा में करीब पचास हजार लोग शामिल होकर पूरे मवेशी हाट को खचाखच भर दिया जायेगा |इसमें दस हजार से अधिक महिलाओं की संख्या होगी | सभास्थल एवं ईर्द गिर्द पार्टी के सिर्फ दो नेता स्व०रामविलास पासवान तथा चिराग पासवान का कटआउट लगेगा | सभा की तैयारी के लिए कार्यकर्ता विगत पच्चीस दिनो से रात- दिन लगकर इसलामपुर , एकंगरसराय , हिलसा तथा सीमावर्ती जहानाबाद जिला के सैकड़ों गांवो में भ्रमण कर गाजे बाजे के साथ आने का न्योता दे दिया गया है | सभास्थल पर उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ता सुरक्षा प्रहरी का काम कर रहे हैं | इस सभा में प्रत्येक जाति, धर्म के लोग शामिल होंगे | साथ ही पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान तथा लोजपा पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए करीब पांच सौ कार्यकर्ता एवं नेता दूसरे दल से लोजपा में शामिल होंगे | नेताद्वय ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार से जनता त्रस्त है | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालन्दा से पार्टी सुप्रीमो का अभियान चलाकर जनता को राहत दिलाने का काम करेंगे आजादी के 75 वर्ष में 33 वर्ष बड़े भाई और छोटे भाई , पति- पत्नी और चाचा -भतीजे की सरकार ने प्रदेश को खोखला कर रख दिया | इस अवसर पर अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष नरेश प्रसाद सिंह , जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र मुकुट , दीनानाथ यादव , जयप्रकाश पासवान , ललन पासवान , प्रदेश सचिव सतीश पटेल , मुन्ना पासवान , एकंगरसराय प्रखंड अध्यक्ष शशिकपूर , कुणाल पासवान सहित कई पार्टीजन मौजूद थे |
Related Stories
April 5, 2024