नालंदा:- दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने आज 9 लोगों की समस्याओं को सुना तथा
समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एक आवेदक द्वारा एनएच-21 के चौड़ीकरण में दो भाइयों के बीच बराबर मुआवजे की राशि प्राप्त नहीं होने की शिकायत की गई।जिलाधिकारी ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को दूरभाष पर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए आवेदक को उनके पास समाधान हेतु भेजा।बिहारशरीफ नगर निगम के एक आवेदक द्वारा सार्वजनिक नाला निर्माण के क्रम में उनके घर में पानी का रिसाव होने के संबंध में शिकायत किया गया। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को दूरभाष पर मामले से अवगत कराते हुए उचित कार्रवाई को कहा तथा आवेदक को उनके पास तुरंत भेजा गया।अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।