नालंदा :- गुरुवार को नालंदा जिला में कार्यरत माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए समग्र शिक्षा प्रोग्राम के अन्तर्गत लर्निंग आउटकम विषय पर तीन दिवसीय (16-18 मार्च 2023) गैर-आवासीय प्रशिक्षण का तृतीय चरण का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत डायट प्राचार्या डॉ॰ फरहत जहां, डायट व्याख्याता एवं प्रशिक्षण प्रभारी मोइनुद्दीन खान, डायट व्याख्याताओं एवं माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर डी॰एल॰एड़॰ के प्रथम वर्ष के प्रशिक्षु नीरज एवं अर्पना ने मिलकर मंच का संचालन किया एवं स्वागत गीत प्रशिक्षु उत्पलकांत पाण्डेय द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आये हुए सभी माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों का स्वागत करते हुए डायट प्राचार्या डॉ॰ जहां ने अधिगम प्रतिफल के महत्ता के बारे में चर्चा की, साथ ही शिक्षकों से कहा कि भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण, कार्यशाला एवं उन्मुखीकरण आदि कार्यक्रम जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, नूरसराय-नालंदा द्वारा किये जाएगा।कार्यक्रम प्रभारी श्री मोइनूद्दीन खान नें प्रशिक्षण की रूपरेखा प्रस्तुत की, साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि नालंदा जिले के 20 प्रखंडों से 100 माध्यमिक शिक्षकों के लिए यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. मो. सरफ़राज आलम, डॉ. पुष्कर कुमार, शशि भूषण आनंद, डॉ. अर्चना नाथ, अनिल कुमार, संगम भारती, डॉ॰ ओम प्रकाश श्रीमती प्रीति वर्नवास, महफूज आलम, निर्मला, नालंदा, एच.पी.पी.आई नेट कोऑर्डिनेटर डॉ. अनूप कुमार सिंह एवं प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
Related Stories
December 8, 2024
December 6, 2024