नालंदा :- गर्मी में पीने के पानी की समस्या न हो इसे लेकर पीएचईडी विभाग ने अभियंताओं का नंबर जारी किया है। खराब पड़े चापाकल को ठीक करने के लिए टीम गठित की गई है। विभाग से जुड़े अभियंताओं एवं कर्मियों को कहा गया है कि गर्मी में कहीं पेयजल की किल्लत ना हो। इसके लिए जहां भी चापाकल खराब होने की शिकायत है, उसे अविलंब ठीक करें ताकि आम जनों को पेयजल की किल्लत का सामना करना नहीं पड़े।जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने टीम गठित कर खराब पड़े चापाकल को ठीक करने का निर्देश दिया है। इसे लेकर जिले में 20 टीमें बनाई गई हैं जो गांव गांव जाकर खराब पड़े सरकारी चापाकल को ठीक करने का कार्य करेंगे। आवश्यकता अनुसार और भी टीम बनाई जाएगी।वर्तमान समय में जिले में लगभग 3000 हैंडपंप पीएचईडी के द्वारा लगाया गया है। जिसमें से 2600 चापाकल अलग-अलग कारणों से बंद पड़े हुए हैं। मरम्मत दल को सभी उपकरण दे दिए गए हैं। प्रत्येक भ्रमण दल में पांच से छह तकनीशियन शामिल है। जिसके लिए पीएचईडी विभाग ने नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया है। नियंत्रण कक्ष का नंबर 06212 230 719 इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति फोन कर चापाकल खराब होने के संबंध में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जिसका तत्काल समाधान किया जाएगा। इसके अलावा विभाग ने अभियंताओं की सूची और मोबाइल नंबर भी जारी किया है।लोक स्वास्थ्य अवर प्रमंडल बिहार शरीफ के लिए सहायक अभियंता राकेश कुमार रंजन जिनका मोबाइल नंबर 9471295865 है। साथ ही बिहारशरीफ,नूरसराय अस्थावां, सरमेरा और बिंद के लिए तीन कनीय अभियंता का मोबाइल नंबर नामित किया गया है। इसी प्रकार राजगीर प्रमंडल के लिए सहायक अभियंता राकेश कुमार रंजन जिनका मोबाइल नंबर 9471295865 है। इसके अलावा हरनौत अवर प्रमंडल के लिए राहुल कुमार जिनका मोबाइल नंबर 7909011062 जारी किया गया है।
Related Stories
October 13, 2024
September 22, 2024