नालंदा:- शहर के छोटी पहाड़ी स्थित कुशवाहा धर्मशाला के समीप न्यू नाला रोड में हवेली 21 रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक डॉक्टर सुनील कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ शिब्ली नोमानी द्वारा रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया। विधायक व डीएसपी ने हवेली रेस्टोरेंट के संचालक धनंजय कुमार व केशव कुमार को ढेर सारी बधाइयां दी। आपको बता दें कि हवेली 21 रेस्टोरेंट एक फैमिली रेस्टोरेंट और कैफे के तौर पर रविवार से संचालित हुआ है और आधुनिक तरीके से पूर्ण वातनाकुलित रूप से रेस्टोरेंट के माहौल को बनाया गया है।
यहां पर बनाए जाने वाले सभी व्यंजन स्वादिष्ट व हाइजेनिक होंगे और साथ ही साथ बाजार के आम होटलों के मुताबिक इस रेस्टोरेंट में सभी व्यंजनों के दरों में कमी रखी जाएगी। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस रेस्टोरेंट के व्यंजन का लाभ ले सकेंगे।
संचालक धनंजय ने कहा
इस मौके पर धनंजय कुमार ने कहा कि ये रेस्टोरेंट उनके भाई केशव कुमार के नेतृत्व में संचालित रहेगा।इस रेस्टोरेंट में बड़े शहरों की तर्ज पर सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। हवेली 21 रेस्टोरेंट में सभी प्रकार की उत्तम व्यवस्था है। खासकर फैमली के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध है। साथ ही केबिन की सुविधा भी उपलब्ध है। एक बार अगर मेरे रेस्टोरेंट आ गए तो किसी और रेस्टोरेंट जाने कि नहीं सोचेंगे।