बिहारशरीफ : जहां एक तरफ शहर की साफ सफाई की व्यवस्था नगर निगम की जिम्मेदारी होती है वहीं दूसरी ओर नगर निगम बिहारशरीफ के द्वारा ही शहरों को गंदा करने का काम किया जा रहा है। बिहारशरीफ शहर में यूं तो गंदगी से निजात दिलाने के लिए दिन-रात सफाई कर्मी सफाई का काम करते हैं और गंदगी को कूड़े कचरे वाली गाड़ियों से ले जाया जाता है। लेकिन वही गाड़ियां शहर को गंदा करने का भी काम कर रहा है। शहर को गंदा करने में जिस गाड़ियों का उपयोग हो रहा है या तो वह गाड़ी बहुत पुराना होने की वजह से टूटा फूटा है या तो कचरे की गाड़ियों पर ओवरलोड कचरा डाला जाता जिस वजह से कचरा सीधा गाड़ियों से गिरकर सड़कों पर बिखर जाता है। जैसा कि आप तस्वीर में देख रहे हैं भारावपर स्थित मछली मार्केट के समीप कचरे से लदी ट्रैक्टर से कचरा ले जाया जा रहा था लेकिन तभी सड़कों पर ट्रैक्टर से कचरा के साथ-साथ नाले के पानी भी बहता हुआ दिखा जिससे पूरा मछली मार्केट के सड़कों पर नाले का गंदे पानी का जलजमाव हो गया।
Related Stories
September 22, 2024